एयर स्ट्रइक के बाद बदले राजनीतिक समीकरण, कांग्रेस ने शुरू करवाया सर्वे

congress-start-survey-after-air-strike-on-balakot

भोपाल। मध्य प्रदेश में एयर स्टाइक के बाद राजनीति के माहौल को जानने के लिए कांग्रेस ने सर्वे करवाया है। पार्टी इस सर्व में बीजेपी सांसदों की वर्तमान स्थिति को भांपना चाहती है। पुलवामा हमले के बाद मोदी सरकार सर्जिकल स्टाइक के सहारे अपने पक्ष में माहौल तैयार करने में लगी है। इसका प्रभाव भाजपा शासित राज्यों के साथ ही अन्य दलों की सरकार पर भी पड़ा है। हाल ही में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन हुआ है। कांग्रेस को उम्मीद है कि वह इस बार लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर 22 सीटों पर जीत हासिल करेगी। 

दरअसल, दिग्विजय सिंह द्वारा एयर स्ट्राइक मामले पर दिए गए बयान को लेकर सियासत तेज हो गई है। एक ओर कांग्रेस सरकार सेना द्वारा किए गए आतंकी ठिकानों पर हमले की प्रशंसा कर अपने पक्ष में चुनावी माहौल तैयार करने में तैयारी में है वहीं दूसरी ओर सिंह के बयान के बाद पार्टी की किरकिरी भी हुई है। कांग्रेस अब सर्वे करवा कर एयर स्ट्राइक के बाद जनता के बदले मिजाज को जानना चाहती है। जिससे आगे की रणनीति में बदलाव किया जा सके। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News