Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

चुनावी रणनीति में कांग्रेस ने मारी बाजी, डैमेज कंट्रोल में चूकी भाजपा

congress-success-in-election-strategy-bjp-failed-in-damage-control-in-madhya-pradesh-

भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनावों की शुरुआत हो चुकी है| कांग्रेस बीजेपी में जबरदस्त कांटे की टक्कर भी नज़र आ रही है| लेकिन इस बीच कांग्रेस की रणनीति बीजेपी के मुकाबले ज्यादा कामयाब होती दिख रही है|  संगठन के मामले में बीजेपी कांग्रेस से कमज़ोर साबित होती जा रही है| चुनावों के बीच कांग्रेस की टीम में बीजेपी के दिग्गज भी शामिल होते चले गए और बीजेपी अपने रुठे हुए नेताओं को वक्त रहते नहीं मना सकी| लिहाज़ा बालाघाट, शहडोल और जबलपुर में बीजेपी को बागियों ने बड़ा नुकसान पहुंचाया है|

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष बनने के सालभर के दौरान ही अपने कुशल राजनीति की मिसाल पेश की है| यही वजह रही की मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने 15 साल का सूखा खत्म किया| अब जब लोकसभा चुनाव सिर पर हैं तब कमलनाथ और कांग्रेस ने एक बार फिर अपनी रणनीति के जरिए बीजेपी को बैकफुट पर ला दिया है| 

About Author
Avatar

Mp Breaking News