फरवरी के अंत में होगा लोकसभा उम्मीदवारों का ऐलान, ये नाम दौड़ में शामिल

congress-will-announce-loksabha-candidate-in-February-end

भोपाल। विधानसभा चुनाव के बाद अब कांग्रेस की नजरे लोकसभा चुनाव पर हैं। 2019 के अखाड़े के लिए कांग्रेस ने कमर कसली है। सूत्रों के मुताबिक फरवरी के अंत तक उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी कर दिया जाएगा। जिससे उन्हें संसदीय क्षेत्र में अधिक से अधिक प्रचार करने का समय मिल सके। इसी क्रम में प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया के मुताबिक कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश की सभी 29 सीटों का लक्ष्य दिया है। 

प्रदेश के मुद्दों को वचन पत्र में शामिल करने के लिए पार्टी का लोकसभा समिति का दल भोपाल आएगा। यह दल 15 फरवरी को प्रदेश में आएगे और यहां के मुद्दों को वचन पत्र में शामिल करने के लिए चर्चा की जाएगी। इस दल में सलमान खुर्शीद शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस किसी भी हाल में प्रदेश में अब लोकसभा सीट पर बीजेपी को वॉकओवर देने के मूड में नहीं है। राहुल गांधी ने अपने दौरे पर इस बात से सख्त संकेत दिए हैं कि प्रदेश में पूरी सीटों पर जीत हासिल करना है। बीजेपी के जो गढ़ हैं उनमें भी सेंध लगाने के लिए उन्होंने कहा है। इससे पहले पार्टी नेता 22 सीटों का लक्ष्य लेकर चल रहे थे। लेकिन राहुल के निर्देश के बाद से अब पार्टी सभी सीटों पर नजर बनाए हुए है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News