एक्शन मोड में दिग्विजय रणनीति में जुटे, इन मंत्रियों के हाथ में ‘जीत का प्लान’

Avatar
Published on -
digviajy-singh-in-bhopal-preparing-plan-for-winning-seat-

भोपाल। कांग्रेस ने भोपाल लोकसभा सीट से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है। उम्मीदवार घोषित होने के बाद पहली बार भोपाल आए सिंह ने मीडिया से कहा कि पहली बार भोपाल आया हूं, मुझे सोचने समझने का थोड़ा समय दीजिए। भोपाल से दिग्विजय सिंह नहीं कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ रही है, दिग्विजय बस उम्मीदवार है।

भाजपा की सबसे मजबूत गढ़ से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मैदान संभाल लिया है। दिग्विजय अब एक्शन मोड में नजर आ रहा है गुरुवार को लोक सभा चुनाव के मद्देनजर जिला कांग्रेस की अहम और बड़ी बैठक लेने जा रहे हैं। उनके लिए राजधानी में कैसे बीजेपी के अभेद किले में सेंध लगाई जाए इसकी रणनीति कांग्रेस के चार मंत्रियों के पास है। इसमें भोपाल प्रभारी मंत्री डॉ. गोविंद सिंह, पीसी शरमा, आरिफ अकील और जयवर्धन सिंह शामिल हैं। चारोंं थिंक टैंक दिग्गी के लिए रणनीति पर काम कर रहे हैं। अकील सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री हैंं उन्हें भोपाल की उत्तर विधानसभा समेत सीहोर से भी सिंह के पक्ष में माहौल तैयार करने के लिए जिम्मेदारी मिली है। वह दिग्गी समर्थक हैं और पूर्व में यह तक कह चुके हैं कि दिग्विजय के लिए वह अपनी जान तक दे सकते हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News