विवादो मे घिरी सुलेमान की बिजली विभाग मे पदस्थापना

dispute-of-Posting-of-ias-suleman-in-the-power-department-in-mp

भोपाल| सत्ता में आते ही कमलनथ सरकार की बिजली के मुद्दे पर किरकिरी हो रही है, और व्यवस्था सुधारने के लिए मुख्यमंत्री कई प्रयास भी कर रहे हैं| लेकिन अब सरकार का एक फैसला सुर्ख़ियों में है, जिस पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं| राज्य सरकार ने ऊर्जा विभाग का जिम्मा एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चहेते आईएएस अफसर मोहम्मद सुलेमान को सौंपा है| अब तक सरकार खराब बिजली व्यवस्था के लिए घटिया उपकरणों को दोषी बताते हुए पूर्व सरकार पर आरोप लगा रही थी, जबकि पूर्व की व्यवस्था इन्ही अधिकारी के हाथ में रही, वहीं पावर परचेस एग्रीमेंट में भ्रष्टाचार को लेकर भी विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस सवाल उठाती रही है, लेकिन अब एक बार फिर उसी अधिकारी को बिजली का जिम्मा सौंप दिया है, जिसको लेकर सवाल उठ रहे हैं| वरिष्ठ आरटीआई एक्टिविस्ट अजय दुबे ने सरकार के इस फैसले पर हमला बोला है|

अजय दुबे का कहना है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस सरकार बनाने के पहले अरबो के बिजली घोटाले के लिए शिवराज सरकार में ऊर्जा के पूर्व प्रमुख सचिव मोह. सुलेमान को घेरती थी और अब कमलनाथ सरकार ने “मोह” में आकर मोह. सुल्तान को फिर ऊर्जा विभाग सौंप दिया। इस उच्च स्तर की दोगलेपन की राजनीति कर अपनी ही कब्र खोद रहे हैं। दुबे ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने तत्कालीन सरकार के खिलाफ चुनाव पूर्व जो आरोप पत्र जारी किया था, वो सत्ता में आने का मात्र एक जरिया था और जनता को मूर्ख बनाया गया, कांग्रेस सरकार भी अब उसी राह पर है, भ्रष्ट अधिकारियों से इनका साफ़ कहना है कि जो पहले आप उनके लिए करते थे अब हमारे लिए करो| सरकार अब इसी फॉर्मूले पर काम कर रही है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News