लेडी अफसर धमकाती हैं…’ऐसा फंसाऊंगी कि नौकरी करना भूल जाएगा’

driver-complaint-against-deputy-collector-guna-

भोपाल। महिला अफसरों की अर्नगल बयानबाजी की वजह से गुना जिला प्रशासन एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार डिप्टी कलेक्टर नेहा सोनी पर अपने वाहन चालक को धमकाने का आरोप है। वे चाहक को यह कहते हुए धमकाती हैं कि ‘ऐसा फंसाऊंगी कि नौकरी करना भूल जाएगा’। चालक ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर अन्य अफसरों तक पहुंचाई है। फिलहाल शिकायत की जांच चल रही है। गुना जिल में महिला अफसरों से जुड़ा यह दूसरा मामला है, जब प्रशासन की किरकिरी हुई है। इससे पहले एसडीएम शिवानी गर्ग ने राजस्व अमले के ग्रुप में संदेश पोस्ट किया था कि एडीएम को दारू, चिकन और अन्य कोई सुविधा पहुंचाई तो कार्रवाई करूंगी। 

डिप्टी कलेक्टर नेहा सोनी पर ड्राइवर ने मानसिक प्रताडऩा का आरोप लगाया है। ड्राइवर ने चिट्ठी लिख सीएम हेल्पलाइन में डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ शिकायत की है। ड्राइवर द्वारा लिखे गए शिकायती पत्र में मानवीय संवेदनाएं शून्य का भी उल्लेख है। वाहन चालक ओमप्रकाश ने सीएम हेल्पलाइन के अलावा मुख्यमंत्री, सामान्य प्रशासन मंत्री, कलेक्टर आदि को एक शिकायती पत्र भेजा है। जिसमें ड्राइवर ने कहा है कि डिप्टी कलेक्टर नेहा सोनी बीते छह-सात माह से उसको परेशान कर रही हैं। गुना जिले में पदस्थ महिला अफसरों से जुड़ा यह दूसरा मामला है। इससे पहले एसडीएम शिवानी गर्ग ने राजस्व अमले के ग्रुप में संदेश पोस्ट किया था कि एडीएम को दारू, चिकन और अन्य कोई सुविधा पहुंचाई तो कार्रवाई करूंगी। यह मामला उजागर होने पर शासन ने एडीएम का तबादला भोपाल कर दिया था। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News