ऊर्जा मंत्री की अफसरों को हिदायत, लापरवाही पर सीधे गिरेगी गाज

energy-minister-priyavrat-singh-press-confrence-after-Review-meeting

भोपाल| प्रदेश में हो रही बिजली कटौती को लेकर सरकार सख्त हो गई है| ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने शुक्रवार को मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी क्षेत्र के सभी जिलों के अधिकारियों की बैठक में बिजली आपूर्ति की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के बाद मंत्री ने बिजली आपूर्ति में आ रहे व्यवधान को लेकर स्थिति करते हुए मीडिया से बातचीत की| उन्होंने बताया कि बिजली आपूर्ति की समीक्षा की गई है और अफसरों को हिदायत दी गई है, लापरवाही पर सीधी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं| 

ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले तीन साल से सही मेंटेनेंस नहीं होने के कारण मेंटेनेंस में समय लग रहा है| ट्रिपिंग का रिकॉर्ड मेंटेन करने के निर्देश जारी किये गए हैं। जिस कारण बिजली गई इसकी जानकारी भी दी जाएगी।  2018 की तुलना में 2019 में ज्यादा बिजली सप्लाय की गई है। 10 जून 2018 की तुलना में 10 जून 2019 को 46% ज्यादा बिजली सप्लाय की गई। 13 जून को 30% ज्यादा बिजली सप्लाय। उन्होंने बताया कि री-डिस्टिब्यूशन का नया प्लान बनाया जाएगा। वहीं विरोधियों पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि लोग अपने आंदोलन सफल करने वाले लंगर डालकर बिजली गुल करने में लगे हैं। ऐसे मामले रोकने की कोशिश की जा रही है। उपकरण खराब होने की भी मोनिटरिंग कराई जा रही है। उपकरण खराब निकले तो कार्रवाई की जाएगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News