मप्र में सभी बड़े घोटाले शिवराज की देन और ‘बंटाधार’ मुझे बोलते हैं: दिग्विजय सिंह

Avatar
Published on -
ex-cm-digvijay-singh-press-confrence-in-pcc-attack-on-shivraj-

भोपाल| बीजेपी के सबसे मजबूत गढ़ में सेंध लगाने मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को भोपाल से उतारा है| जिसके लिए दिग्विजय ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है| दिग्विजय प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, जहां प्रत्याशी बनाये जाने के बाद पहली बार उन्होंने प्रेस वार्ता की| दिग्विजय ने भोपाल से मौक़ा देने के लिए सीएम कमलनाथ और राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी का आभार जताया| उन्होंने कहा यहां से शंकर दयाल शर्मा जैसे व्यक्ति ने चुनाव लड़ा और इस शहर को आगे बढ़ाया। मौजूदा भोपाल को बनाने में अगर किसी को श्रेय जाता है तो वह शंकर दयाल शर्मा जी हैं।

दिग्विजय ने कहा पिछला चुनाव 2003 यानी कि 16 वर्ष पहले लड़ा था| जब मैं राहुल गांधी से मिला तब मैंने उनसे अनुरोध किया कि आपने कृपा कर राज्यसभा सदस्य बनाया इसके लिए शुक्रिया, यदि आप मुझे लोकसभा उम्मीदवार बनाना चाहे तो मेरे अपने क्षेत्र या फिर भोपाल से टिकट दें| दिग्विजय ने भोपाल की चुनौती पर कहा चुनौतियां स्वीकारना मेरी आदत है| शुरुआत में मध्यप्रदेश के उत्तरी क्षेत्र के गिने चुने विधायक में मुझे चुना गया था| अर्जुन सिंह और सभी सहयोगियों की वजह से राजनैतिक जीवन शुरू हुआ जिससे आज मैं यहां हूँ| इंदिरा गाँधी, राजीव गाँधी, संजय गाँधी, अर्जुन सिंह जी की वजह से मेरा राजनीतिक जीवन शुरू हुआ| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News