शिवराज ने याद दिलाया ‘मादक पदार्थ मुक्त प्रदेश’ का वचन, सीएम को लिखा पत्र

ex-cm-shivraj-wrote-letter-to-kamalnath-

भोपाल|  नई आबकारी नीति में देश शराब की दुकान पर अंग्रेजी शराब बेचे जाने के सरकार के निर्णय पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपत्ति जताई है| शिवराज ने सीएम कमलनाथ को पत्र लिखा है| उन्होंने इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कांग्रेस के वचन पत्र में मादक पदार्थ मुक्त प्रदेश बनाने के वचन को भी याद दिलाया है|

शिवराज ने पत्र में लिखा है कि भाजपा सरकार के समय हमने निर्णय लिया गया था कि प्रदेश में शराब की एक भी नई दुकान नहीं खोली जाएगी| मुझे विश्वास था कि कांग्रेस उसी निर्णय को आगे बढ़ाएंगे| लेकिन खेद के साथ यह कहना पड़ रहा है कि आपका निर्णय राज्य के नागरिकों के स्वास्थ्य, युवाओं के भविष्य और कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ है| उन्होंने कहा वर्तमान में देशी शराब की 2700 दुकान और 1000 विदेशी मदिरा की दुकान है| देश मदिरा की 2700 दुकानों पर विदेश मदिरा बेचने की अनुमति की आड़ में आपकी सरकार विदेशी मदिरा बेचने की अनुमति की आड़ में आपकी सरकार विदेश मदिरा की  2700 नई दुकानें खोले दे रही है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है| शिवराज ने पत्र में कांग्रेस के वचन पत्र का भी जिक्र किया है| जिसमे लिखा मादक पदार्थ मुक्त प्रदेश बनाएंगे| शिवराज ने सरकार इस तुरंत इस निर्णय को वापस लेने की मांग की है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News