पीसीसी चीफ के लिए खींचतान, सिंधिया की राह में रोड़ा बन सकता है यह मामला

fight-in-congress-for-pcc-chief-in-madhya-pradesh-Scindia's-path-is-difficult-

भोपाल| मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने की अटकलों के बीच खींचतान बढ़ गई है| कांग्रेस में इस्तीफों का दौर चल रहा है, संभावना जताई जा रही है कि कमलनाथ कभी भी पीसीसी पद से इस्तीफा दे सकते हैं। दिल्ली में रविवार को उनकी राहुल गांधी से मुलाकात होना है। संभवत: इसके बाद हाईकमान मप्र में नए पीसीसी चीफ का ऐलान कर सकता है। वहीं सीएम के दिल्ली दौरे से प्रदेश में खींचतान शुरू हो गई है| नए पीसी अध्यक्ष इसको लेकर जोर आजमाइश शुरू हो गई है| 

कांग्रेस की कमान संभालने के लिए कई नेता जोर आजमाइश में जुट गए हैं |  इस पद के लिए समर्थक सबसे प्रबल दावेदार पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को बता रहे हैं और कई मंत्री इसका समर्थन कर चुके हैं| वहीं सिंधिया की राह में रोड़ा अटकाने का काम भी शुरू हो गया है| खबर है कि सिंधिया की दावेदारी को कमजोर करने के लिए कई मामलों की जानकारी हाईकमान तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है| जिसको लेकर सिंधिया विवाद में आ गए हैं| हाल ही में ग्वालियर हाई कोर्ट ने उन पर जुर्माना ठोका है, उन पर सरकारी जमीन को खुर्द-बुर्द करने का आरोप है| इससे पहले भी सिंधिया के खिलाफ उनके क्षेत्र में कई जमीन कब्जाने के आरोप लग चुके हैं और बीजेपी इसे कई बार मुद्दा भी बना चुकी है|  सूत्रों के मुताबिक जमीनी विवाद का मामला सिंधिया की राह में रोड़ा बन सकता है, विरोधी गुट इस मामले को भुनाने की फिराक में है|  


About Author
Avatar

Mp Breaking News