मध्य प्रदेश के इन चार सांसदों को मिली मोदी कैबिनेट में जगह, मंत्री पद की ली शपथ

four-member-of-parliament-of-mp-selected-in-modi-cabinet

भोपाल। दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में गुरूवार को नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली| मोदी मंत्रिमंडल में मध्य प्रदेश को खास तरजीह दी गई है| प्रदेश से चार सांसदों को मंत्री बनाया गया है| मुरैना से चुनाव जीते नरेंद्र सिंह तोमर और राज्यसभा सदस्य थावरचंद गहलोत ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है। वहीं दमोह से सांसद प्रहलाद पटेल को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और मंडला से सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते को राज्यमंत्री की शपथ दिलाई गई है। 

मोदी सरकार के पूर्व कार्यकाल में प्रदेश से दो सांसद मंत्री रह चुके हैं। इनमें ग्वालियर से पिछला चुनाव जीते नरेंद्र सिंह तोमर और राज्य सभा सांसद थावरचंद गहलोत मंत्री रह चुके हैं। सिंह के पास ग्रामीण विकास और कोयला मंत्रालय रहा है। वहीं, इस बार मोदी कैबिनेट में दमोह सांसद प्रहलाद पटेल को भी जगह दी गई है। वह पूर्व में अटल बिहारी वायपेयी की सरकार में  मंत्री रह चुके हैं। पिछले बार की तरह इस बार भी प्रदेश से चार मंत्री बनाए गए हैं। वहीं स्यास्थ्य कारणों से चुनाव नहीं लड़ी सुषमा स्वराज और पिछली बार मंत्री रहे वीरेंद्र कुमार खटीक को मंत्री मंडल में शामिल नहीं किया गया है|


About Author
Avatar

Mp Breaking News