हिना कावरे के काफिले के साथ हुए हादसे की होगी जांच, CM ने दिए आदेश

inquiry-will-be-conducted-of-Hina-Kaware-convoy-accident-in-balaghat--CM-orders

भोपाल| मध्य प्रदेश विधानसभा की डिप्टी स्पीकर हिना कावरे के साथ बालाघाट में हुए हादसे की जांच कराई जायेगी| मंगलवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं| उन्होंने कहा है कि दुर्घटना में लापरवाही हुई है या साजिश इसकी जांच की जाए| इस सम्बन्ध में डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला को जांच के आदेश दिए हैं|  साथ ही हिना कावरे को पर्याप्त सुरक्षा दिए जाने के भी डीजीपी को निर्देश दिए गए हैं| 

दरअसल, रविवार रात को जिला मुख्यालय से घर लौटते समय हिना कावरे के काफिले में शामिल फोलो वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया| ट्रक की टक्कर में हिना बाल बाल बच गई| लेकिन तीन पुलिसकर्मियों सहित चार लोगों की इस हादसे में मौत हो गई| इस हादसे के पीछे नक्सलियों के हाथ होने के आशंका जाहिर की जा रही है| वहीं यह जानकारी भी सामने आई है कि हादसे से कुछ दिनों पहले ही नक्सलियों ने उन्हें धमकी भरे दो पत्र भेजे थे, जिसमसें 14 जनवरी तक बड़ा हमला करने की बात कही गई थी।  इस पत्र में नक्सलियों ने 20 लाख की फिरौती भी मांगी थी|  कावरे ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी की थी। जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। लेकिन, पहली नजर में ऐसा नहीं लग रहा है कि नक्सलियों ने यह चिट्ठी भेजी है। यह खत किसी असामाजिक तत्व द्वारा लिखा माना जा रहा है, हालाँकि पुलिस इस पत्र की जांच कर रही है| वहीं नक्सली साजिश की आशंका के चलते सरकार ने हादसे की जांच कराने का फैसला लिया है| वहीं बालाघाट पुलिस भी धमकी वाले पत्रों और हादसे के बीच कड़ी तलाश रही है| आईजी बालाघाट केपी वेंकटेश्वर राव का कहना है कि धमकी भरे पत्र और सड़क हादसे की भी हर एंगल से जांच की जाएगी।  


About Author
Avatar

Mp Breaking News