इसलिए अमेरिका गए सिंधिया, बोले ‘आज पिता के रूप में ‘गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं’

jyotiraditya-scindia--share-photos-on-sons-graduation-says-extremely-proud-as-a-father

भोपाल| देश में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान समाप्त होने के साथ ही प्रत्याशियों का भविष्य EVM में कैद हो गया है| 23 मई को परिणाम आएंगे। इससे पहले एग्जिट पोल के नतीजों की चर्चा जोरो पर है और बीजेपी और कांग्रेस अपने अपने दावे कर रही है| अंतिम चरण में जमकर घमासान देखने को मिला| लेकिन इस बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया का चुनावी मैदान से गायब होना सुर्खिया बना| सिंधिया अमेरिका यात्रा पर हैं और बेटे महाआर्यमन सिंधिया के दीक्षांत समारोह शामिल हुए| इस दौरान सिंधिया ने ट्वीट कर अपने विदेश जाने की जानकारी शेयर की है।

सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा- ‘मुझे बहुत हर्ष है की मेरे बेटे महाआर्यमन सिंधिया का आज ‘येल यूनिवर्सिटी’ से दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ। ये हमारे परिवार के लिए एक बहुत अहम दिन है। आज के दिन तुम्हारे साथ होना मेरे लिए गर्व की बात है’।  दरअसल, सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने येल यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है। सिंधिया अपनी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के साथ बेटे के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए अमेरिका गए हुए थे। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News