सबसे कठिन सीट से लड़ेंगे दिग्विजय.? सिंधिया ने किया नाथ का समर्थन

jyotiraditya-scindia-speaks-on-kamalnath-statement-digvijay-fight-elections-in-mp

भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले चुनावी हलचल तेज हो चली है। कांग्रेस में सीटो को लेकर जबरदस्त मंथन किया जा रहा है। कांग्रेस ने अभी तक चार लिस्ट जारी कर दी है, लेकिन मध्यप्रदेश में अभी तक एक भी उम्मीदवार की घोषणा नही हुई है। हालांकि कुछ नामों पर सहमति बन गई है लेकिन सर्वे के बदले समीकरण के बाद गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और वरिष्ठ नेता दिग्विजय के नाम पर अभी सहमति नही बन पाई है। इस बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान को लेकर चर्चा गरमा गई है, कमलनाथ चाहते हैं कि दिग्विजय सिंह सबसे कठिन सीट से चुनाव लड़ें, अब सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कमलनाथ के बयान का समर्थन करते हुए भाजपा के गढ़ वाली सीट से दिग्विजय को चुनाव लड़ने की बात कही है। उन्होंने कहा जिन सीटों पर हम कई सालों से जीत नहीं पाए वहां मजबूत प्रत्याशी उतारना कांग्रेस का लक्ष्य है।

सिंधिया ने खुद के चुनाव लड़ने पर कहा है कि  मैं कहां से चुनाव लडूं, यह कांग्रेस अध्यक्ष को तय करना है। मैं सांसद कही से भी रहूं, लेकिन विकास पूरे प्रदेश का  करूंगा। बता दे कि अभी तक सिंधिया का गुना से नाम तय माना जा रहा था, लेकिन  हाल ही में करवाए गए सर्वे में गुना में परिस्थितियां अनूकूल नही पाई गई है, जिसके चलते सिंधिया की सीट को लेकर फिर से पार्टी में मंथन किया जा रहा है। सुत्रों की माने तो सिंधिया ग्वालियर से और गुना से प्रियदर्शनी चुनाव लड़ सकती है।  


About Author
Avatar

Mp Breaking News