राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 13 जुलाई को MP में, IIITM के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी, सिंधिया महल में होगा लंच

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 13 जुलाई को MP में, IIITM के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी, सिंधिया महल में होगा लंच

उधर राष्ट्रपति से मुलाकात करने वाले भाजपा नेताओं की सूची ने जिला प्रशासन को परेशानी में डाल रखा है, पार्टी ने जो लिस्ट प्रशासन को सौंपी है उसमें 63 नेताओं के नाम है, एयरपोर्ट पर इतने नेताओं की राष्ट्रपति से मुलाकात करवाने को लेकर जिला प्रशासन पशोपेश में है उसने पार्टी से नाम कम करने का अनुरोध किया है लेकिन मंगलवार देर रात तक कम नाम वाली सूची प्रशासन को नहीं मिली जिसके बाद 63 नेताओं के नाम वाली सूची ही राष्ट्रपति सचिवालय भेज दी गई हैं, जिला प्रशासन को अब राष्ट्रपति सचिवालय से फ़ाइनल कार्यक्रम का इन्तजार है।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया का कांग्रेस पर तंज, 2018 में ग्वालियर चंबल ने झोली भरी, बदले में मिली सिर्फ वादाखिलाफी

केंद्रीय मंत्री सिंधिया का कांग्रेस पर तंज, 2018 में ग्वालियर चंबल ने झोली भरी, बदले में मिली सिर्फ वादाखिलाफी

सिंधिया ने कहा, मैं तो ये मानता हूँ कि जो वादे जनता से किये जाये और फिर उन्हें नहीं निभाया जाये तो इससे बड़ा विश्वासघात नहीं हो सकता हैं, सिंधिया ने कहा कि शिवराज जी के नेतृत्व में ग्वालियर का काया पलट हो रहा है जो कल्पना किसी ने नहीं की थी वो योजनायें धरातल पर उतर रहीं हैं।

केंद्रीय मंत्री Scindia ने की MP की जनता से अपील, तब के एमपी और अब के एमपी को देखकर फैसला लें, कांग्रेस पर कसा तंज 

केंद्रीय मंत्री Scindia ने की MP की जनता से अपील, तब के एमपी और अब के एमपी को देखकर फैसला लें, कांग्रेस पर कसा तंज 

सिंधिया ने कल बुधवार को ग्वालियर में कांग्रेसियों के बीच हुई हाथापाई, मारपीट पर तंज कसते हुए कहा कि जिस कांग्रेस ने 15 महीने की सरकार में प्रदेश की जनता पर लाठियां बरसाई थी , कर्जा माफ़ी के नाम पर विश्वासघात किया, बेरोजगारी भत्ते के नाम पर विश्वासघात किया, संबल जैसी भाजपा की कई कल्याणकारी योजनाओं को बंद किया आज अपने आप में ही लाठियां बरसा रही है, ग्वालियर का द्रश्य देख लीजिये और फिर उस आधार पर आगे फैसला लीजिये।  

Gwalior News : कांग्रेस नेता के ये कैसे अमर्यादित बोल, खुद पार्टी के वरिष्ठ नेता ने की निंदा

Gwalior News : कांग्रेस नेता के ये कैसे अमर्यादित बोल, खुद पार्टी के वरिष्ठ नेता ने की निंदा

कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता फूलसिंह बरैया ने मंच से गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को चुनाव के लिए ललकारा लेकिन वे इस दौरान मर्यादा को लांघ गए और नरोत्तम मिश्रा के लिए अमर्यादित शब्द बोलने लगे, पार्टी कार्यकर्ताओं ने ताली बजाई तो उन्होंने और भी बहुत कुछ कहा, खास बात ये है कि ये सब पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया के सामने हुआ।

मनोज तिवारी का राहुल गांधी पर तंज- “शादी के लिए कर्म भी वैसे होने चाहिए”, विपक्षी एकता को कहा फोटो सेशन

मनोज तिवारी का राहुल गांधी पर तंज- "शादी के लिए कर्म भी वैसे होने चाहिए", विपक्षी एकता को कहा फोटो सेशन

भाजपा सांसद ने कहा कि पीएम मोदी कह रहे हैं सारे देश आतंकवाद के विरुद्ध, स्वास्थ्य के लिए, जलवायु परिवर्तन के लिए  एक प्लेटफॉर्म पर आयें,  लेकिन हमारे विपक्ष के नेता कह रहें हैं कि मोदी को हटाओ इसलिए एक प्लेटफॉर्म पर आओ इससे स्पष्ट है कि विपक्ष को क्यों कष्ट हैं? इनकी ये कारगुजारी इनको और नीचे ले जाएगी।

सीएम शिवराज का कमल नाथ पर तंज- “बारीक़ पीसने वाली चक्की ने उनकी ही सरकार को पीस दिया”, विपक्षी गठबंधन पर भी ली चुटकी

सीएम शिवराज का कमल नाथ पर तंज- "बारीक़ पीसने वाली चक्की ने उनकी ही सरकार को पीस दिया", विपक्षी गठबंधन पर भी ली चुटकी

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी एकता पर भी बड़ा निशाना साधा,  उन्होंने कहा कि विपक्ष की एकता का निष्कर्ष क्या है कोई बता सकता है?  मैंने तो सुना है लालू यादव बैठक में राहुल गांधी से कह रहे थे कि तुम्हारी मम्मी बहुत शिकायत करती हैं तुम शादी नहीं कर रहे, तुम शादी कर लो, दूल्हा बन जाओ, हम बारात में आएंगे।

MP Election : विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को झटका, कट्टर सिंधिया समर्थक बैजनाथ यादव ने थामा कांग्रेस का हाथ

MP Election : विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को झटका, कट्टर सिंधिया समर्थक बैजनाथ यादव ने थामा कांग्रेस का हाथ

बैजनाथ सिंह यादव के कांग्रेस में पुनः वापसी होने पर कोलारस विधानसभा की राजनीति की दिशा बदल गई है। बैजनाथ की वापसी पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया की प्रतिष्ठा पर तो आंच आई है साथ ही पूर्व विधायक महेन्द्र रामसिंह यादव के टिकट पर संकट के बादल छा गए हैं।

सिंधिया का बड़ा बयान, बोले- गौमाता एवं गौवंश के लिये स्वर्गाश्रम होगी लाल टिपारा गौशाला

सिंधिया का बड़ा बयान, बोले- गौमाता एवं गौवंश के लिये स्वर्गाश्रम होगी लाल टिपारा गौशाला

सिंधिया ने कहा कि गौशाला में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी जायेगी, आने वाले समय में गौशाला का ऐसा स्वरूप होगा कि लोग यहां पर देखने आएंगे और कहेंगे गौमाता का गौकुल लाल टिपारा ग्वालियर गौशाला। उन्होंने कहा कि लोग यहां प्रशिक्षण लेने और गौपालन सीखने आयें यही मेरा संकल्प है। 

डॉ गोविंद सिंह का बड़ा बयान, बोले- हमारी इतनी सीटें आयेंगी कि फिर कोई सिंधिया नहीं बन पायेगा

डॉ गोविंद सिंह का बड़ा बयान, बोले- हमारी इतनी सीटें आयेंगी कि फिर कोई सिंधिया नहीं बन पायेगा

डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में अराजकता की सरकार है, यहाँ राजस्थान, उत्तर प्रदेश के लोग रह रहे हैं , यहाँ फर्जी जाति प्रमाणपत्र से एससी, एसटी बनकर IAS, IPS और सरकारी नौकरियों में बैठे हैं , मैंने कई बार ध्यानाकर्षण प्रस्ताव विधानसभा में लगाये लेकिन शिवराज सरकार कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।

Guna News: एक दिवसीय दौरे पर गुना पहुंचे ज्योतिरादित्य, RSS कार्यकर्ता ने सिंधिया को लिखा पत्र, झूठे FIR पर की महत्वपूर्ण मांग

Guna News

ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय दौरे पर गुना पहुंचे हैं। यहां वह कई कार्यक्रम में शिरकत करने वाले हैं। इसी बीच आरएसएस कार्यक्रताओं द्वारा सिंधिया को पत्र लिखा गया है। कार्यकर्ताओं द्वारा सिंधिया को पत्र लिख उनपर हुए झूठे एफआईआर की जानकारी दी गई है।

Indore News : लक्ष्मण सिंह का बड़ा बयान, विधानसभा चुनाव बाद सिंधिया को गलती महसूस होगी

Indore News : लक्ष्मण सिंह का बड़ा बयान, विधानसभा चुनाव बाद सिंधिया को गलती महसूस होगी

लक्ष्मण सिंह ने कहा कि कमल नाथ और दिग्विजय सिंह ने बहुत सी सीटों पर सर्वे किया है और इस विधानसभा चुनाव में अच्छे अंतर से कांग्रेस जीत दर्ज कराएगी। कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कर्नाटक से बड़ी जीत होगी।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का दावा, कर्नाटक में फिर BJP की सरकार बनेगी

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का दावा, कर्नाटक में फिर BJP की सरकार बनेगी

मीडिया ने जब सिंधिया से ग्वालियर दक्षिण के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक द्वारा उन्हें लिखे गए एक पत्र के बारे में सवाल किया तो वे उसे अनसुना करते हुए वहां से निकल गए। बता दें कि प्रवीण पाठक ने जय विलास पैलेस परिसर में कई दशकों से संचालित सरस्वती शिशु मंदिर को खाली कराए जाने के आदेश पर पुनर्विचार करने की अपील सिंधिया से की है।