कैबिनेट बैठक: नई रेत खनन नीति मंजूर, इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

kamalnath-Cabinet-meeting-New-sand-mining-policy-approved

भोपाल।  प्रदेश में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म हो गई है। इसी के साथ ही विभागों में कामकाज को लेकर हलचत तेज हो गई है। आचार संहिता हटने के बाद सोमवार शाम को मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में पहली और कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई| बैठक में डेढ़ दर्जन प्रस्तावों पर चर्चा की गई| इस बैठक में जनता से जुड़े अनेक मामलों को हरी झंडी दी गई। बैठक में रेत खनन नीति में बदलाव के प्रमुख प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है| 

इसके साथ ही कैबिनेट बैठक में प्‍याज की खरीदी भावांतर योजना के तहत किये जाने का फैसला किया है| छिंदवाड़ा में विश्विद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी गई है| रेत खनन नीति में बदलाव के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है|  रेत खनन के लिए पंचायत स्तर के अधिकार समाप्त होंगे| अब माइनिंग कारपोरेशन खदानों की नीलामी करेगा| 2 साल के लिए खदानों का आवंटन किया जाएगा और ई ऑक्शन के जरिये खदानों का आवंटन होगा| इसके अलावा नर्मदा नदी में मशीनों के जरिये खनन नहीं किया जाएगा| इसके अलावा जिला सरकार के प्रारूप को मजबूत करने के लिए काम होगा| इस विषय पर भी कैबिनेट में चर्चा की गई है| प्रभार वाले जिलो में मंत्री क्लास थ्री और क्लास फ़ॉर के कर्मचारियों का तबादला कर सकेंगे| कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया है|  


About Author
Avatar

Mp Breaking News