मंत्रिमंडल विस्तार टला, बजट सत्र से पहले नहीं होगा फेरबदल

kamalnath-cabinet-expansion-after-budget-session

भोपाल| लोकसभा चुनाव के बाद से ही प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें जोरों पर है| हालाँकि मुख्यमंत्री कमलनाथ खुद इन अटकलों पर विराम लगाते हुए यह कह चुके हैं कि उन्होंने अभी इस बारे में नहीं सोचा| जबकि इसके उलट सियासी चर्चाओं से राजनीति गरमाई हुई है| वहीं संकेत मिले हैं कि बजट सत्र से पहले किसी तरह का बदलाव होने की संभावना नहीं है| विधानसभा सत्र के पहले किसी तरह का फेरबदल नहीं होगा और न ही किसी भी मंत्री का विभाग बदला जाएगा। हालाँकि इस बात की चर्चा जोरो पर है कि एक दो दिन में फेरबदल किया जा सकता है| लेकिन सरकार के सूत्र बताते हैं कि यह सिर्फ चर्चा है फिलहाल किसी बदलाव की संभावना नहीं हैं| 

दरअसल, सरकार को मजबूत करने के लिए सपा-बसपा, निर्दलीय के साथ ही कुछ वरिष्ठ कांग्रेस विधायकों को मंत्रीमंडल में शामिल किया जाना था और इसके लिए कुछ मंत्रियों से इस्तीफा लिए जाने थे, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा से ही कांग्रेस के अंदरखाने तरह तरह की चर्चा शुरू हो गई और खींचतान भी बढ़ी| इन सबके बावजूद मुख्यमंत्री कमलनाथ बजट सत्र से पहले मंत्रिमंडल विस्तार पर फैसला नहीं करने के मूड में हैं| वहीं सरकार की अस्थिरता को लेकर बीजेपी दवाब बनाने की कोशिश करती रही है और यह प्रचारित किया जाता रहा कि यह सरकार हम नहीं गिराएंगे, खुद ही गिर जायेगी| बीजेपी की दवाब पॉलिटिक्स का असर भी हुआ और कांग्रेस के अंदरखाने खींचतान बढ़ी, लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ धीरे धीरे मजबूत हो रहे हैं और ऐसी किसी संभावनाओं को ख़ारिज करते रहे हैं|  सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे विधायकों ने भी पिछली बार हुई विधायक दल की बैठक में खुलकर सरकार का समर्थन किया था और सरकार के साथ ही रहने का भरोसा दिलाया था| इसका दूसरा पहलु भी है कि वर्तमान मे कोई विधायक नही चाहता कि दोबारा चुनावी मैदान मे जाए| इसलिए विधायकों का साथ कमलनाथ को मिलता रहेगा| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News