‘मंत्रिमंडल’ पर दिल्ली में मंथन, नाम लेकर लौटेंगे कमलनाथ

kamalnath-cabinet-fixed-in-delhi-meeting-rahul-gandhi-and-senior-leader-will-approved-names

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ के मंत्रिमंडल का आकार कैसा होगा, यह अभी तक तय नहीं है। न ही मंत्रिमंडल को शपथ कब दिलाई जाएगी यह तय हो पाया है। पार्टी सूत्र बताते हैं कि मंत्रिमंडल गठन को लेकर कांग्रेस में जबर्दस्त खींचतान चल रही है। यही वजह है कि मंत्रियों के नामों का फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के दखल से होगा। कमलनाथ दिल्ली में हैं और महत्वूपूर्ण बैठकों के बाद नाम तय होंगे। मंत्री पद के दावेदार विधायक अपने-अपने नेताओं के यहां डेरा डाले हुए हैं। मंत्रिमंडल को लेकर हाईकमान से चर्चा के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ दिल्ली के लिए गुरूवार देर शाम रवाना हुए।  

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 17 दिसंबर को शपथ ली थी। इसके बाद से मंत्री पद के दावेदार सभी विधायक अपने-अपने नेताओं के यहां हाजिरी लगा रहे हैं। ज्यादातर विधायक दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं । क्योंकि दिल्ली में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह, अजय सिंह, अरुण यादव समेत अन्य नेता भी डेरा डाले हुए हैं। कमलनाथ समर्थक विधायक ही भोपाल में डटे हुए हैं। पार्टी सूत्र बताते हैं कि कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके मंत्रिमंडल में सिंधिया समर्थक विधायकों की संख्या ज्यादा हो सकती हैं। इसको लेकर सिंधिया ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से चर्चा भी की है। हालांकि अभी तक मंत्रिमंडल को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। यदि मंत्रिमंडल को लेकर एक राय नहीं बनी तो फिर आगे भी बैठक हो सकती है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News