कमलनाथ का पलटवार, शिवराज नहीं, किसानों का सर्टिफिकेट चाहिए

kamalnath-said-I-need-a-certificate-of-farmers-but-not-the-Shivraj

भोपाल। एमपी में कर्जमाफी को लेकर जमकर सियासत हो रही है। कांग्रेस -बीजेपी पूरी तरह से आमने सामने आ गए है।बार बार बीजेपी द्वारा सवाल उठाने पर आज सुबह कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज के घर सबूत लेकर पहुंचे थे।जिसे शिवराज ने झूठा बताया और सरकार पर जमकर हमला बोला। अब इस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पलटवार किया है। आज कांग्रेस के दल ने 21 लाख किसानो का क़र्ज़ माफ़ की सूची शिवराज को सौंपी है। जिस पर शिवराज जी सवाल उठा रहे है। मुझे शिवराज का सर्टिफिकेट नही बल्कि किसानों का सर्टिफिकेट चाहिए।

नाथ कहा अपने चुनावी दौर से आया हूँ। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज किसानो के क़र्ज़माफ़ी को लेकर झूठ बोलते हैं। मैं बहुत कम बोलता हूँ मगर सच बोलता हूँ।  शिवराज की एक एक लाइन झूठ थी।  किसान के बेटे बनते थे किसान के पेट पे मारी लात  छाती पर मारी गोली। सोयाबीन के लिए कहा गया काला कर सफेद झूठ बोला गया था। शिवराज को समझना चाहिए कि हम चुनाव आयोग का सम्मान करते है। शिवराज जिनसे बात करा रहे वो फसल कर्ज़ नही है। शिवराज ने जिसका उदाहरण दिया। फसल लोन का कर्ज माफ था ना कि ट्रेक्टर ट्रॉली का।एक किसान के 4 एकाउंट की जांच करनी है क्या ये 75 और 30 दिन में संभव है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News