पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने कपिल साईकल से जाएंगे दिल्ली

भोपाल। भोपाल में लगातार बढ़ते प्रदूषण और इसके दुष्प्रभावों से लोगों को जागरूक करने के लिए पूज्य सिंधी पंचायत ईदगाह हिल्स, भोपाल और वेदांत जन सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने हेतु एक साइकिल यात्रा (मिशन ग्रीन अर्थ) का आयोजन 10 दिसंबर से किया जा रहा है। इस साईकल यात्रा में भोपाल के कपिल तुलसानी मप्र और उप्र के विभिन्न शहरों से होते हुए 10 दिन में लगभग 780 किमी तय करते हुए दिल्ली पहुंचेंगे। यात्रा के समापन अवसर पर भोपाल शहर की पर्यावरण की विभिन्न समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम प्रधानमंत्री कार्यालय में दिया जाएगा। इस यात्रा के संबंध में बुधवार को 5 नंबर स्टॉप स्थित सिंधु भवन में जानकारी देते हुए कपिल तुलसानी ने बताया कि इस यात्रा की शुरुआत बैरागढ़ स्थित संत हिरदाराम जी की कुटिया से की जाएगी। जिसके बाद वे विदिशा, बीना, झांसी, ग्वालियर, आगरा, मथुरा और फरीदाबाद होते हुए दिल्ली पहुंचेंगे। 

तुलसानी ने बताया कि इस यात्रा के बाद वे शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए नियमित ऐसे कार्यक्रम करेंगे जिससे लोगों को जागरूक किया जा सकेगा। साथ ही ईदगाह हिल्स पंचायत के माध्यम से वे देश भर में स्थित विशेषज्ञों के साथ मिलकर तालाबों के संरक्षण और हरियाली बढ़ाने को लेकर भी कार्य करेंगे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News