‘कांग्रेस अब कार्यकर्ताओं की नहीं राजा-महाराजा की पार्टी बन गई है’, बैठक में फूटा नेताओं का आक्रोश

kisan-congress-meeting-leaders-upset-from-senior-leaders

भोपाल। कंग्रेस की सरकार बनने के बाद सरकार में तवज्जो नहीं मिलने से किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर सहित किसान कांग्रेस के दूसरे नेताओ ने कांग्रेस के बड़े नेताओ और विधायकों पर जमकर भड़ास निकाली| किसान कांग्रेस की प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में दिनेश गुर्जर ने कहा की सरकार बनने के बाद सरकारी समितियों और टिकिट वितरण में विधायकों के लोगो को तवज्जो दी जाती है| दिनेश गुर्जर ने बैठक में खुलकर तीखे तेवर दिखाते हुए कहा की कोई विधायक बन जाय तो अंहकारी हो जाता है| कटनी का उदाहरण देते हुए दिनेश गुर्जर ने कहा की कटनी में संजय पाठक के कहने पर सारी न्युक्तियां होती थी| संजय पाठक के जाने के बाद आज तक कटनी में कांग्रेस संगठन खड़ा नहीं कर पाई है|  

गुर्जर ने आरोप लगाए की उनकी विधानसभा चुनाव से पहले निकाली गयी किसान कलश यात्रा में कोई बड़ा नेता शामिल नहीं हुआ| पहले जो लोग टिकिट के लिए तरसते थे… अब मंत्री बनने के लिए सरकार गिराने की धमकी दे रहे है | वहीं बैठक में रीवा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पाठक ने कहा कि कांग्रेस राजा महाराजाओं की पार्टी हो गई है| टिकट बांटते समय कार्यकर्ताओ को नहीं पूछा जाता| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News