हज अर्जियां-2020 : आधे से ज्यादा वक्त बीता, एक चौथाई से भी कम आए आवेदन

भोपाल। हज सफर-2020 के लिए अर्जियों का सिलसिला शुरू हुए आधे माह से ज्यादा वक्त गुजर चुका है लेकिन इस दौरान अब तक ऑनलाइन हुए आवेदन की तादाद बेहद कम है। पिछले सालों में हुए हज आवेदन के मुकाबले यह संख्या एक चौथाई से भी कम बताई जा रही है। नई ऑनलाइन व्यवस्था और ऐन वक्त पर बढऩे वाली तारीख की उम्मीदों ने यह हालात बना रखे हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 10 नवंबर तक इस प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक 10 अक्टूबर से शुरू हुए हज आवेदन के सिलसिले के दौरान अब तक महज 4 हजार के आसपास अर्जियां ही जमा हुई हैं। इस साल शुरू किए पूर्णता ऑनलाइन व्यवस्था के तहत यह आवेदन जमा किए गए हैं। इनकी मॉनिटरिंग मप्र राज्य हज कमेटी द्वारा की जा रही है। साथ ही जरूरत के मुताबिक आवेदकों को मदद के लिए यहां सेंटर भी स्थापित किए गए हैं। गौरतलब है कि पिछले सालों में हज आवेदन का आंकड़ा 20 हजार पार जाता रहा है। जबकि इस बार धीमी गति से शुरू हुए आवेदन के सिलसिले से इसकी तादाद बढऩे और पिछले आंकड़े तक पहुंचने में संशय जाहिर किया जा रहा है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News