भाजपा में बगावत से मची उथल पुथल, डमैज कंट्रोल में जुटे नेता

loksabha-election-Rebellion-in-BJP-in-madhya-pradesh

भोपाल। विधानसभा चुनाव की तरह भाजपा में लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों का भी पार्टी नेताओं ने खुलकर विरोध शुरू कर दिया है। जबकि कुछ सीटों पर प्रत्याशी नहीं बनाए जाने से नाराज नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया है या फिर दूसरे दलों के संपर्क में हैं। भाजपा में असंतुष्ठ नेताओं को मनाने के लिए बड़े नेेताओं को मैदान में उतारा गया है।

भाजपा में सबसे ज्यादा विरोध सिंगरौली लोकसभा प्रत्याशी रिति पाठक का हो रहा है। कार्यकर्ताओं के विरोध के बावजूद पार्टी ने रिति को टिकट दिया। इससे नाराज होकर सिंगरौेली जिलाध्यक्ष ने इस्तीफा सौंपा, जबकि रामलल्लूसिंह वैश्य ने भी खुलकर विरोध किया। पार्टी के प्रदेश नेताओं ने असंतुष्ठों को समझाया है। जिला अध्यक्ष ने इस्तीफा वापस ले लिया है| वहीं भिंड से टिकट नहीं मिलने पर मुरैना महापौर अशोक अर्गल ने भी खुलकर नाराजगी जाहिर की है। सूत्रों ने बताया कि अर्गल कांग्रेस के संपर्क में है। स्थानीय स्तर पर अर्गल को मनाने की कोशिशें जारी है। वही टिकट कटने से नाराज भागीरथ प्रसाद ने सोशल मीडिया पर अपनी पीड़ा जाहिर की है। उन्होंने स्थानीय मतदाताओं का आभार माना है, जबकि भाजपा संगठन पर सवाल उठाए हैं।  मुरैना से टिकट काटे जाने के बाद सांसद अनूप मिश्रा ने अभी मुंह नहीं खोला है, लेकिन वे नाराज बताए जा रहे हैं। वे कांग्रेस के संपर्क में हैं और उन्हें ग्वालियर से टिकट मिलने की उम्मीद है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News