‘भाजपा..लोगों का मुंडन करके बजरबट्टू बना देती है’, अनूप मिश्रा का ऑडियो वायरल

madhya-pradesh-bjp-leader-anoop-mishra-audio-viral-

भोपाल। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान से पहले पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा के कथित ऑडियो ने मप्र भाजपा में खलबली मचा दी है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस ऑडियो को लेकर मप्र भाजपा ने चुप्पी साध ली है। कोई भी पदाधिकारी ऑडियो को लेकर बोलने को तैयार नहीं है। लेकिन इस संबंध में आज मप्र भाजपा नेताओं की चर्चा होना है। उसके बाद अनूप से पूछताछ हो सकती है। ऑडियो में अनूप मिश्रा भोपाल, मुरैना, ग्वालियर और गुना संसदीय सीट पर कांग्रेस को समर्थन देने का दावा कर रहे हैं। वहीं भाजपा पर तंज कसते हुए कह रहे हैं कि ये बीजेपी है, मुंडन करके बजरबट्टू बना देती है| 

ऑडियो में अनूप कहते सुनाई दे रहे हैं कि हम पूरी ताकत लगा रहे हैं कि कांग्रेस जीते। कांग्रेस की गुटबाजी पर दुख व्यक्त करते हुए यह भी कहा गया है कि कांग्रेस ये नहीं समझ पा रही कि ये उसके असतित्व की लड़ाई है। इस मामले में जब मिश्रा से बात की तो उन्होंने साफ कहा कि न तो मैं खंडन करुंगा और न प्रश्रय (कंफर्म) करुंगा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ऑडियो में अनूप मिश्रा और किसी अजय पाल के बीच की लंबी बातचीत है। जिसमें अनूप खुलकर कांग्रेस को समर्थन होने की बात कह रहे हैं। बातचीत में लोकसभा टिकट कटने की पीडा साफ सुनाई दे रही है। वे यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि मुरैना में पूर्व विधायक बलवीर दंडोतिया ने उनके कहने पर ही कांग्रेस को समर्थन दिया है। क्योंकि भाजपा ने ब्राह्मणों का अपमान किया है। अनूप से जुड़ा ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल कैसे हुआ, यह चर्चा का विषय बना हुआ है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News