विधानसभा सत्र : कमलनाथ सरकार खोलेगी बजट का पिटारा, किसानों पर रहेगा विशेष फोकस

madhya-pradesh-vidhansabha-session-to-start-kamalnath-government

भोपाल।  मध्यप्रदेश विधानसभा में आज से बजट सत्र शुरू हो गया है। पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद विधानसभा की कार्रवाई स्थगित हो गई है। कमलनाथ सरकार के वित्तमंत्री तरुण भानोत लेखानुदान पेश करेंगे। सभी की निगाहें कांग्रेस सरकार के इस पहले बजट पर है। सोमवार को पेश होने वाला लेखानुदान अब 20 फरवरी को पेश किया जाएगा।  यह कमलनाथ सरकार का पहला बजट सत्र है।  लोकसभा चुनाव के मद्देनजर माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ लोकलुभावन बजट पेश कर सकते हैं। हालांकि विधानसभा सत्र में राज्य सरकार तीन महीने का बजट(लेखानुदान) पेश करेगी। वहीं, विपक्ष ने कांग्रेस सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर रखी है।सरकार को घेरने के लिए विपक्ष के पास मुद्दों के कमी नहीं है। विपक्ष प्रदेश की कानून व्यवस्था, किसान कर्जमाफी समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगी। 21 फरवरी तक चलने वाले इस सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं।

मध्य प्रदेश के वित्तमंत्री तरुण भनोत बुधवार को अंतरिम बजट पेश करेंगे। माना जा रहा है कि कांग्रेस सरकार अगले तीन महीने के कामकाज के लिए करीब अस्सी हजार करोड़ का बजट पेश कर सकती है।इसके अलावा युवाओं और कर्मचारियों के लिए भी कुछ जरूरी प्रावधान किए जा सकते हैं। इसके साथ ही सोमवार को तीसरा अनुपूरक बजट भी पेश किया जाना है, जो करीब चार हजार करोड़ रुपए का होगा।  बजट में महिलाओं, किसानों, युवाओं पर पूरा फोकस किया गया है।खबर है कि मोदी सरकार के अंतरिम बजट को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने इस बजट में कई नए वादे भी किए है। विधानसभा सत्र महज चार दिनों तक ही चलेगा। ऐसे में सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। वित्त विभाग के अधिकारियों के मुताबिक लोकसभा चुनाव की वजह से राज्य सरकार वार्षिक बजट पेश नहीं कर रही है। इस कारण लेखानुदान लाया जा रहा है। लेखानुदान से आशय ये है कि सरकार अगले कुछ महीनों के लिए बजट से पैसे उधार ले रही है, जब बजट पेश होगा तो लेखानुदान की राशि कम कर दी जाएगी। केंद्र सरकार ने भी अंतरिम बजट पेश किया है। लोकसभा चुनाव के बाद मानसून सत्र में पूर्ण बजट पेश किया जाएगा। इससे पहले वर्ष 2014 और 2009 में भी लेखानुदान आ चुका है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News