मौसम के दो रुख: ओले बारिश से किसान परेशान, गर्मी ने किया हलाकान, लू के आसार

madhya-pradesh-weather-news-

भोपाल। मार्च के अंतिम दिनों में बारिश ओले से जहां किसानों की मुश्किलें बढ़ रही है| वहीं अब तेज धूप और लू का ख़तरा मंडरा रहा है| प्रदेश में कुछ स्थानों पर सोमवार-मंगलवार की रात में बौछारें पड़ने के साथ ही रीवा क्षेत्र में ओले भी गिरे। साथ ही हवा का रुख बदलने से मंगलवार को राजधानी में दिन के तापमान में 3 डिग्रीसे. की गिरावट दर्ज हुई। ग्वालियर चम्बल संभाग में हलकी बारिश हुई| वहीं रीवा जिले के लगभग 11 गांवों में आंवले के आकार के 10 से 15 ग्राम के ओले गिरे हैं। तापमान पर भी असर देखा जा रहा है। जिले का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। 

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बुधवार से तापमान में फिर बढ़ोतरी होगी,हालांकि 30 मार्च से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा। बादल छाने से दिन के तापमान में गिरावट होगी। इस दौरान कुछ स्थानों पर बौछारें भी पड़ सकती हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 35.1 डिग्रीसे. दर्ज किया गया,जो कि सोमवार के अधिकतम तापमान(38.0) के मुकाबले 2.9 डिग्रीसे. कम रहा। इसी तरह सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात का तापमान 20.8 डिग्रीसे.दर्ज हुआ। यह रविवार-सोमवार की दरमियानी रात के तापमान(19.0) के मुकाबले 1.8 डिग्रीसे. अधिक रहा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News