Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

Loksabha Election: सबसे ज्यादा BJP नेताओं ने बदले दल, बसपा को भी लगे कई झटके

many-BJP-and-BSP-leaders-join-Congress-in-vidhansabha-and-loksabha-election

भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदलने का सिलसिला तेजी से चल रहा है। आए दिन नेता हवाओं का रुख देखते हुए एक दल से दूसरे दल में जंप कर रहे है। बीते पांच महिनों में दर्जनों नेता पाला बदल चुके है। हालांकि यह सिलसिला अभी का नही बल्कि विधानसभा से ही चल रहा है। विधानसभा चुनाव के दौरान भी सैकड़ों नेताओं ने कांग्रेस से बीजेपी और बीजेपी से कांग्रेस ज्वाइन की।वही लोकसभा में भी यह क्रम जारी रहा। हाल ही में सैकड़ों बड़े नेताओं ने दल बदले। इनमें बीजेपी से कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं की संख्या ज्यादा रही।इससे कांग्रेस मजबूत भी हुई है और कही ना कही बीजेपी कमजोर पड़ी है। वही बसपा ने भी अपने कई बड़े नेताओं को खोया।इससे बसपा सुप्रीमो मायावती भी नाराज हो गई है  । वही बीजेपी ने भी नेताओं पर कार्रवाई की है। खास बात तो ये है कि दोनों ही दलों ने दल-बदलुओ को टिकट भी दे दिए है और जीत की उम्मीद लगाए बैठे है।अब देखना है कि भाजपा को अब और कितने झटके लगना बाकी है और कांग्रेस में कितनों की वापसी होती है।

लोकसभा से पहले इन बीजेपी नेताओं ने बदले दल


About Author
Avatar

Mp Breaking News