Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

‘जनसंख्या नियंत्रण’ पर आमने-सामने MP के मंत्री-विधायक !

भोपाल| दो से अधिक बच्चे को सरकार नौकरी नहीं देने के फैसले का विरोध करने वाले असम के सांसद बदरुद्दीन अजमल के बयान के बाद देश भर में बहस छिड़ गई है, वहीं मध्य प्रदेश में भी इसको लेकर बखेड़ा शुरू हो गया है| इतना ही नहीं इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के दो दिग्गज नेता आमने सामने आ गए हैं| भोपाल मध्य क्षेत्र के विधायक आरिफ मसूद ने बदरुद्दीन अजमल के बयान का समर्थन करते हुए कहा था कि बच्चे होना तो खुदा की देन है। इसके बाद कमलनाथ सरकार में मंत्री जीतू पटवारी ने जनसख्या नियंत्रण की पैरवी करते हुए निशाना साधा, उन्होंने ट्वीट कर कहा जनसंख्या नियंत्रण हर सरकार का जिम्मेदारी और हर नागरिक का कर्तव्य है इसे जाति और धर्म से जोड़ना बीमार मानसिकता का परिचय है।

दरअसल, सांसद अजमल ने हाल में टिप्पणी की थी कि, “मुस्लिम बच्चे पैदा करते रहेंगे और वे किसी की नहीं सुनेंगे, भले ही सरकार मुस्लिमों को नौकरी देने से रोकने के लिए कानून ही क्यों न ला रही हो।” असम सरकार ने 21 अक्टूबर की मंत्रिमंडल बैठक में फैसला किया कि दो से ज्यादा बच्चों वाले लोग राज्य सरकार की नौकरियों के लिए आवेदन नहीं कर सकते। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News