कमलनाथ के मंत्री का दावा- ‘संपर्क में है BJP के 6 और विधायक’

minister-lakhan-singh-claim-6-BJP-MLAs-are-in-contact-from-congress

भोपाल| विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार के शक्ति परिक्षण के बाद प्रदेश की सियासत उबाल पर है| लगातार हो रही बयानबाजी से सियासत का पारा उछाल मार रहा है| पहले बीजेपी नेता सरकार गिराने और खुद गिर जाने के दावे करते थे, लेकिन विधानसभा में हुए सियासी घटनाक्रम के बाद अब कांग्रेस के तरफ से आगे और भी बीजेपी विधायकों के कांग्रेस में आने के दावे किये जा रहे हैं| अब कैबिनेट मंत्री लाखन सिंह ने एक बयान देकर राजनीति में हलचल बढ़ा दी है| 

मंत्री लाखन सिंह का कहना है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी का दांव उल्टा पड़ गया है| अभी दो विधायक बीजेपी के कांग्रेस में शामिल हुए हैं| जल्द ही छह विधायक और कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं| दो दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि ‘कर्नाटक के बाद बंगाल, बंगाल के बाद मध्य प्रदेश का नंबर होगा, जिसमें बीजेपी सत्ता परिवर्तन करेगी| कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में लाखन सिंह ने यह पलटवार किया है| मंत्री का यह बयान ऐसे समय आया है, जब बीजेपी के दो विधायकों के सरकार के समर्थन में आने के बाद देश भर की नजर बीजेपी के रिएक्शन पर है और बीजेपी के दिग्गज लगातार इस ओर इशारा भी कर रहे हैं कि शुरुआत कांग्रेस ने की है ख़त्म हम करेंगे| विधानसभा में हुए इस घटनाक्रम को लेकर भोपाल से दिल्ली तक हड़कंप है, कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं, वहीं 1 अगस्त को पार्टी की बड़ी बैठक होने जा रही है, जिसमे आगे की रणनीति तय होगी| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News