कमलनाथ के मंत्री का बड़ा बयान, “पूरी कैबिनेट इस्तीफे के लिए तैयार”

minister-sajjan-singh-verma-big-statement-entire-Cabinet-is-ready-to-resign

भोपाल|  लोकसभा चुनाव में मिली क��ारी हार के बाद कांग्रेस में इस्तीफों का दौर अचानक शुरू हो गया है| एक के बाद एक नेता अपना पद छोड़ रहे है| कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी के बयान के बाद मध्य प्रदेश में खासा हलचल है| कई बड़े नेता अब तक इस्तीफा दे चुके हैं| इस बीच कमलनाथ सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का इस्तीफों को लेकर बड़ा बयान सामने आया है| उनका कहना है कि पूरी कैबिनेट इस्तीफा देने को तैयार है| वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं, जहां वे आलाकमान से मुलाकात करेंगे| जिसके चलते प्रदेश अध्यक्ष पद से उनके इस्तीफे और नए प्रदेश अध्यक्ष के ऐलान की अटकलें तेज हो गई है| वहीं मंत्री सज्जन वर्मा के बयान से सियासत गरमा गई है| क्या सभी मंत्री इस्तीफा देंगे और कैबिनेट का फिर से गठन होगा, इस तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है| 

मंत्री सज्जन वर्मा ने इंदौर में पत्रकारों से कांग्रेस में हो रहे लगातार इस्तीफों पर चर्चा करते हुए कहा कि हार की जिम्मेदारी सभी नेताओं की है, संगठन में बड़े बदलाव की जरूरत बताते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अध्यक्ष बदले तो मध्यप्रदेश में भी बदलाव होगा। वहीं हार की जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने कहा कि पूरा कमलनाथ कैबिनेट इस्तीफा देने को तैयार है। हाईकमान चाहे तो नए सिरे से मंत्रिमंडल बना सकता है। हाईकमान के निर्देश का पालन करने को समस्त मंत्री तैयार है ।


About Author
Avatar

Mp Breaking News