हरा भोपाल-ठंडा भोपाल: अब होटल और पेट्रोल पंप पर भी मिलेंगे पौधे

mission-Green-Bhopal-Cool-Bhopal-plants-also-available-at-the-hotel-and-petrol-pumps

भोपाल| देश के दिल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को हरा भरा बनाने की मुहीम तेजी से आगे बढ़ रही है| वहीं इस अभियान को सफल बनाने और सभी सहभागिता के लिए नए नए प्रयोग भी किये जा रहे हैं| अभियान के तहत पौधरोपण के लिए शहर की होटलों और पेट्रोल पंप पर भी पौधे मिलेंगे|  आज संभाग आयुक्त भोपाल के सभागार में अभियान में सहभागिता के लिए आए संस्थानों में से जहां पधारो सा भोजनालय के संचालक ने उनके यहां खाना खाने आने वालों के लिए पौधों के वितरण के साथ ही बिल में 20 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है तो मनोहर डेयरी और पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने एक-एक पार्क को हरा भरा बनाने के लिए पार्क गोद दिए जाने का आग्रह किया । 

कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने होटल और पेट्रोल पंपडीलर्स से कहा है कि वे गिफ्टेड ट्री के अलावा अपने संस्थानों पर आने वाले ग्राहकों को पौधों का विक्रय भी कर सकते  हैं । प्राय: सभी डीलर्स ने दोनों गतिविधियों पर सहभागिता तो दी ही अपने स्तर पर पौधे लगाने और उन्हें पेड़ बनाने का संकल्प भी व्यक्त किया ।  इस दौरान सांई प्रीत संस्था ने विदिशा मार्ग के दोनों ओर मंगलवार से वृक्षारोपण की शुरूआत करने की जानकारी दी । 


About Author
Avatar

Mp Breaking News