भाजपा को बड़ा झटका, विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता ख़त्म, पवई सीट रिक्त घोषित

भोपाल। झाबुआ उपचुनाव में हार के बाद भाजपा को एक और बड़ा झटका लगा है| कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता ख़त्म हो गई है| विधानसभा सचिवालय द्वारा पवई सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया है|  राजधानी की विशेष अदालत ने प्रहलाद लोधी को बलवे के मामले में दो साल की जेल की सजा सुनाई है।  इसके बाद से ही सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा शुरू हो गई थी कि क्या विधायक की सदस्यता ख़त्म हो जायेगी| भाजपा भी कोर्ट के फैसले के अध्ययन की बात कर रही थी, इस बीच विधानसभा सचिवालय ने पवई सीट को रिक्त घोषित कर दिया| दो साल या उससे अधिक की सजा पर सदस्यता खत्म करने का प्रावधान है

इससे पहले  प्रह्लाद लोधी को सजा के बाद विधानसभा सचिवालय ने फैसले की कॉपी मांगी थी। रिपोर्ट के अध्ययन के बाद विधानसभा सचिवालय ने इस पर फैसला दे दिया| इस फैसले से भाजपा को बड़ा झटका लगा है,  सीट खाली होने से फिर आगामी समय में एक और उपचुनाव होगा| इस फैसले से भाजपा में हड़कंप मच गया है| हाल ही में हुए झाबुआ उपचुनाव में भाजपा के हाथ से एक सीट जा चुकी है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News