सरकार का ऐलान, अब मप्र के युवाओं को मिलेगा उद्योगों में 70 फीसदी रोजगार

mp-Government's-announcement-70-per-cent-of-the-employment-in-the-industries-is-mandatory-to-the-local-people

भोपाल| मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में किये गए वचन को पूरा करने के क्रम में एक और घोषणा पर अमल कर दिया है|  सरकार ने राज्य में सभी इंडस्ट्री के लिए 70 प्रतिशत नौकरियां स्थानीय लोगों को देने के नियम को अनिवार्य बना दिया है. उन इंडस्ट्री को भी इन नियमों का पालन करना होगा जिन्हें बीजेपी सरकार में जमीन या अन्य सुविधाएं मिली थीं| इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इस फैसले से प्रदेश के युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी| विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने वचन पत्र जारी किया था, जिसमें बेरोजगारी की समस्या का हल तलाशते हुए यह वचन दिया था कि प्रदेश में खुलने वाली इकाईयों में प्रदेश की युवाओं को रोजगार देना अनिवार्य किया जाएगा। सरकार के इस फैसले पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने निशाना साधते हुए कहा है यह प्रावधान पहले से है, इसमें नया कुछ नहीं है| वहीं कांग्रेस ने इसे प्रदेशवासियों के हित में बड़ा कदम बताया है| 

मुख्यमंत्री कमलनाथ ऑफिस ने ट्वीट कर कहा है कि हमने राज्य सरकार द्वारा पोषित सभी उद्योगों में 70 फीसदी रोजगार मध्यप्रदेश के स्थानीय लोगों के लिए अनिवार्य कर दिया है। इसके आदेश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री नाथ ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि प्रदेश में चार टेक्सटाइल पार्क स्थापना की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ये टेक्सटाइल पार्क धार, भोपाल, छिंदवाड़ा और रतलाम जिले के ओद्योगिक क्षेत्रों में शुरू किए जाएंगे। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News