प्रदेश में सरकारी ‘आवास’ का टोटा, 43 विधायकों को नोटिस

mp-Notice-for-evacuation-of-43-MLAs-who-did-not-contest-assembly-elections

भोपाल। नतीजों से पहले नई सरकार को लेकर तैयारियां जोरों पर है। विधानसभा सचिवालय भी नए विधायकों के लिए तैयारियों में जुट गया है। टिकट कटने से दुखी सिटिंग विधायकों के लिए अब एक मुश्किल खड़ी हो गई है| आवास की कमी के चलते विधानसभा चुनाव न लड़ने वाले विधायको को विधानसभा सचिवालय ने आवास खाली करने का नोटिस जारी किया है। प्रदेश में सरकारी आवास का टोटा है, जिसके चलते आये दिन चर्चा गरमाई रहती है| 

11 दिसंबर को मतगणना के बाद नई विधानसभा के गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। विधानसभा का पहला सत्र भी इसी माह होगा। इस प्रथम सत्र में विधायकों का शपथ ग्रहण होगा। जिसके चलते विधानसभा सचिवालय नए विधायकों के आवास के इंतजाम में जुट गया है और पुरानों को आवास खाली करने को कहा है। इसके अलावा नतीजों के बाद जो चुनाव में हार जाएंगें उन्हें भी अपना आवास खाली करना होगा। वही विधानसभा ने प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि नवागत विधायकों को ठहराने के लिए रेस्ट हाउस सहित होटलों में भी कमरे बुक कराए जाएं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News