चुनावी मैदान में डॉक्टर-इंजीनियरों की भरमार, 5वीं पास से लेकर डिग्रीधारी नेता लड़ रहे चुनाव

mp-election-middle-to-higher-studies-candidates-contest-election-in-madhya-pradesh-

भोपाल| मध्य प्रदेश के सियासी रण में इस बार मुकाबला रोचक है,  राजनीति में रहकर घाट घाट का पानी पी चुके दिग्गज नेता जहां मैदान में हैं, वहीं आइआइटीयन, डॉक्टर, इंजीनियर सहित रिटायर्ड आइपीएस और विंग कमांडर भी मैदान में ताल ठोक रहे हैं और अपनी जीत भी पक्की मान रहे हैं| कई उच्च शिक्षा प्राप्त कैंडिडेट मैदान में हैं तो वहीं माध्यमिक और दसवीं बारहवीं पास उम्मीदवार भी मैदान में हैं| 

भाजपा और कांग्रेस ने 7 डॉक्टरों, 27 इंजीनियरों, 63 वकीलों और 9 पीएचडी डिग्रीधारी नेताओं को प्रत्याशी बनाया है। दोनों प्रमुख दलों के 80 फीसदी उम्मीदवार उच्च शिक्षित हैं। वहीं आम आदमी पार्टी (आप) के 90 प्रतिशत प्रत्याशी उच्चशिक्षित हैं, इनमें इंजीनियर, वकील से लेकर एमबीए डिग्रीधारी शामिल हैं। बसपा और समाजवादी पार्टी ने भी पढ़े-लिखे नेताओं को मौका दिया है। इसके अलावा टीकमगढ़ से बसपा प्रत्याशी डॉ. विनोद राय एमडी, बीनागौद से निर्दलीय रश्मि सिंह एमबीबीएस और जावरा से निर्दलीय डॉ. हमीरसिंह राठौर एमबीबीएस और अंबाह से बसपा के सत्यप्रकाश सखरवार एलएलबी हैं। नरयावली से प्रदीप लारिया, ग्वालियर से जयभान सिंह पवैया, सारंगपुर से कुंवर कोठार, अशोक नगर से लड्डूराम कोरी, इंदौर ३ से आकाश विजयवर्गीय एमई (कारनेली मेलन यूनिवर्सिटी पिट्सबर्ग) इंजीनियर हैं। वहीं गोटेगांव से कैलाश जाटव आयुष चिकित्सक, पाटन से अजय विश्नोई विटनरी सर्जन और वारासिवनी से योगेंद्र निर्मल बीएएमएस हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News