सिर्फ मंत्रियों की संख्या बढ़ाने किया जा रहा विधान परिषद का गठन : नरोत्तम मिश्रा

भोपाल| मध्य प्रदेश में विधान परिषद के गठन को लेकर सियासत तेज हो गई है| आर्थिक संकट से जूझ रही सरकार के इस फैसले पर भाजपा ने बड़े आरोप लगाए हैं| भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा विधान परिषद बनाने का उपक्रम नहीं यह सरकार बचाने का उपक्रम है,  उन्होने सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कांग्रेस अब सरकार बचाने में लगी है और प्रदेश पर अनावश्यक बोझ डालने के चक्कर में है । 

पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा मंत्रीमंडल में सदस्यों की संख्या बढ जाये कांग्रेस का इसके अलावा कोई हित नहीं है| उन्होने कहा काॅग्रेस सरकार ने घोषणा पत्र के एक भी वादे का अमल नहीं किया| काॅग्रेस एक तरफ कहती है प्रदेश में बजट का अभाव है दूसरी और अकारण सौ करोड़ का व्यय करने की क्या आवश्यता है| नरोत्तम मिश्रा ने कहा है जहां विधान परिषद बन गई वहां क्या लाभ हुआ है, मध्यप्रदेश में विधान परिषद नहीं थी तो क्या नुकसान हुआ । काॅग्रेस सरकार प्रदेश पर अकारण बोझ लादने की तैयारी कर रही है ।


About Author
Avatar

Mp Breaking News