नई व्यवस्था: मप्र में 18 जिलों के उपभोक्ता आधार दिखाकर कहीं से भी ले सकेंगे राशन

new-system-in-mp-consumers-of-18-districts-will-now-be-able-to-get-ration-from-any-city

भोपाल। प्रदेश के 18 जिलों में अब हितग्राही किसी भी राशन दुकान (कन्ट्रोल) से राशन ले सकेंगे| सरकार आधार आधारित राशन वितरण व्यवस्था शुरू कर रही है। नई व्यवस्था 18 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई है, अब इसे पूरे प्रदेश में लागू करने की प्लानिंग पर काम होगा। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री प्रद्युम्‍न सिंह तोमर ने दावा किया है कि इस तरह की योजना लागू करने वाला मप्र देश का पहला राज्य बन जाएगा। 

शनिवार को मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री प्रद्युम्‍न सिंह तोमर ने बताया कि आधार आधारित राशन वितरण व्यवस्था को प्रयोग के तौर पर देवास जिले में लागू किया गया था। इसके अच्छे परिणाम सामने आने के बाद इंदौर, उज्जैन और शहडोल संभाग के 18 जिलों में जुलाई में ही इसे लागू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अगस्त में रीवा संभाग के 4 जिलों को भी इसमें शामिल किया जाएगा।  नई व्यवस्था के बाद इन जिलों के उपभोक्ता प्रदेश के किसी भी शहर या वार्ड से आधार कार्ड दिखाकर राशन ले सकेंगे। मंत्री तोमर ने बताया कि व्यवस्था लागू होने के बाद इन जिलों के गरीब-मजदूर उपभोक्ता प्रदेश में कहीं भी रहें, उन्हें राशन मिलता रहेगा। सिर्फ उन्हें अपना आधार कार्ड दिखाना होगा। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News