एमपी की इन दस सीटों पर बंपर वोटिंग से कांग्रेस को जीत की उम्मीद

on-these-ten-seat-congress-expecting-victory

भोपाल। मध्य प्रदेश की दस आरक्षित सीटों पर इस बार बंपर वोटिंग हुई है। आयोग के मुताबिक आरक्षित सीटों पर दस से 16 फीसदी तक का इजाफा इस बार दर्ज किया गया है। मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटें हैं। इनमें से दस सीटें एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रखी गईं हैं। 

2011 की जनगणना के अनुसार, SC / ST में 36.61% राज्य की आबादी (SC 15.51%, ST 21.1%) शामिल है। इन 10 सीटों में से शहडोल, मंडला, बैतूल, रतलाम, धार और खरगोन एसटी के लिए आरक्षित हैं, जबकि टीकमगढ़, भिंड, देवास और उज्जैन एससी के लिए आरक्षित हैं। टीकमगढ़ में सबसे अधिक 16.33% की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि देवास ने पिछले आम चुनाव की तुलना में  8.76% की सबसे कम मतदान दर्ज किया गया है। कुल मिलाकर, आयोग के आंकड़ों के अनुसार वृद्धि 11.15% रही है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News