MP: आज आएंगे PM मोदी, सभा के लिए BJP ने झोंकी ताकत, ऐसा रहेगा कार्यक्रम

pm-modi-sabha-in-dhar-on-5th-march-this-is-the-program

भोपाल| लोकसभा चुनाव का शंखनाद करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मध्य प्रदेश आएंगे|  कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के बाद टला प्रधानमंत्री का दौरा अब प्रदेश के धार जिले में होगा। मोदी पांच मार्च को यहां एक बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे साथ ही आगामी चुनाव में अपनी पार्टी के लिए वोट मांगेंगे। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार वे पीएम मोदी दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर दिल्ली से इंदौर एयरपोर्ट आएंगे। यहां से 2.25 पर हैलीकॉप्टर से धार के लिए रवाना होंगे। 

भाजपा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये पूरी ताकत झोंक दी है| प्रदेश में सत्ता से बेदखल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी पहली बार प्रधानमंत्री मोदी की सभाएं करने जा रही है। सत्ता में रहते भाजपा ने प्रधानमंत्री की सभा में लाखों की भीड़ जुटाने का दावा किया था, लेकिन अब लाखों की भीड़ जुटाना भाजपा के लिए चुनौती है। मोदी की रैली में धार और रतलाम-झाबुआ लोकसभा क्षेत्रों के बीजेपी कार्यकर्ता शामिल होंगे। दोनों लोकसभा सीटें अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं और पश्चिमी मध्य प्रदेश के इन इलाकों में बड़ी आदिवासी आबादी निवास करती है। भारतीय जनता युवा मोर्चा धार नगर एवं भाजपा द्वारा मोदी की सभा के लिए पीले चावल रख कर निमंत्रण दिए गए हैं। नगर में इंदौर रोड पर पीएम मोदी, अमित शाह एवं प्रदेश नेतृत्व के कट आउट लगाने का काम भी प्रारंभ कर हो गया है। बीजेपी के झंडे से नगर इस मार्ग को पाट दिया है।  संभागीय सह मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने बताया भाजपा ने कार्यकर्ता व आमजन से आग्रह किया है कि 1 बजे से पहले सभास्थल पर पहुंच जाएं। उसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा ब्रह्माकुंडी वाला रोड बंद कर दिया जाएगा। पैदल चलना पड़ेगा। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News