परिवारवाद पर मोदी के ब्लॉग ने बढ़ाई टेंशन, MP के इन नेताओं की बेटा-बेटी की दावेदारी पर संकट

pm-narendra-modi-blog-Familyism-and-dynasty-loksabha-election-

भोपाल/नई दिल्ली।

लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी के ब्लॉग ने बेटे-बेटियों के लिए टिकट मांग रहे नेताओं को टेंशन में डाल दिया है। मोदी ने बुधवार को ब्लॉग करके कांग्रेस पर  निशाना साधते हुए लिखा है कि वंशवाद की राजनीति से सबसे अधिक नुकसान संस्थाओं को हुआ है। प्रेस से पार्लियामेंट तक, सोल्जर्स से लेकर फ्री स्पीच तक, ,कॉन्स्टिट्यूशन से लेकर कोर्ट तक, कुछ भी नहीं छोड़ा। 2014 के लोकसभा चुनाव में पहली बार ऐसा हुआ कि गैर वंशवादी पार्टी को पूर्व बहुमत मिला था। देशवासियों ने भ्रष्टाचार में डूबी उस सरकार से मुक्ति पाने और एक बेहतर भविष्य के लिए मतदान किया था। जब कोई सरकार ‘Family First’ की बजाए ‘India First’ की भावना के साथ चलती है तो यह उसके काम में भी दिखाई देता है। आज हर क्षेत्र में हुए इस बुनियादी परिवर्तन का अर्थ यह है कि देश में एक ऐसी सरकार है, जिसके लिए देश की संस्थाएं सर्वोपरि हैं। भारत ने देखा है कि जब भी वंशवादी राजनीति हावी हुई तो उसने देश की संस्थाओं को कमजोर करने का काम किया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News