मप्र के इन दिग्गजों का राजनीतिक भविष्य तय करेगा लोकसभा चुनाव

political-future-of-these-leaders-of-the-MP-will-decide-the-Lok-Sabha-elections

भोपाल। कांग्रेस एवं भाजपा के कई नेताओं का राजनीति भविष्य इस लोकसभा चुनाव में तय होने वाला है। क्योंकि दोनों दलों की ओर से करीब एक दर्जन सीटों पर ऐसे नेताओं को प्रत्याशी बनाया जा रहा है जो पिछले चुनाव हार चुके हैं और लंबे समय से सक्रिय राजनीति से दूर हैं। कुछ नेता उम्रदराज भी हो रहे हैं, यदि इस बार चुनाव हारे तो अगले चुनाव में बढ़ती उम्र की वजह से टिकट मिलना भी मुश्किल होगाा। 

कांग्रेस ऐसे नेताओं को लोकसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी में है, जो तीन महीने पहले विधानसभा चुनाव हार चुके हैं। ये नेता लोकसभा चुनाव में फिर से दावेदारी कर रहे हैं। क्योंकि ये न तो सरकार में एडजस्ट हो सकते हैं और  न ही संगठन में जिम्मेदारी उठा रहे हैं। कांग्रेस मुरैना से रामनिवास रावत को प्रत्याशी बना सकती है। रामनिवास यहां से दावेदारी कर रहे हैं। वे 2009 का लोकसभा चुनाव भाजपा के नरेन्द्र सिंह तोमर से हार चुके हैं। इस बार तोमर फिर मुरैना से चुनाव मैदान में है। तब रावत एक बार फिर उनके सामने उतारने जा रहे हैं। वहीं भाजपा के नरेन्द्र सिंह तोमर 60 की उम्र पार कर चुके हैं। ऐसे में उनकी पूरी कोशिश चुनाव जीतने पर रहेगी। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News