पुलवामा हमले में शहीद जवान के परिवार को एक करोड़ देगी मप्र सरकार

pulwama-attack-mp-government-will-give-one-crore-to-martyr-family-

भोपाल। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों में मध्य प्रदेश के जबलपुर का लाल भी शामिल है। इसके बाद आज प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने ऐलान किया है कि शहीद जवान अश्विनी के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा सरकार की तरफ से प्रदान किया जाएगा। एक आवास एवं परिवार के 1 सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाएगी।

जानकारी के अनुसार अश्विनी कुमार काछी (36 ) अपने परिवार में सबसे छोटे थे। उनके परिवार में पांच भाई बहन हैं। उनके पिता ने कहा कि वह चाहते हैं कि इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। जिसके बाद हमारी आत्मा को शांति मिलेगी। वहीं, उनकी शहादत पर मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने ट्वीट कर शहीद अश्वीनी कुमार को श्रद्धांजली दी. सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘ पुलवामा में आतंकियों के कायरना हमले में जबलपुर जिले के अश्विनी कुमार शहीद हुए हैं, भारत माता के लिए उनके प्राणों के बलिदान को हम कभी भुला नहीं सकते’।


About Author
Avatar

Mp Breaking News