MP में हो सकती है हल्की बारिश, इस जिले में बिजली गिरने से तीन की मौत

भोपाल। अरब सागर में लक्षद्वीप के पास बने चक्रवाती तूफान ‘महा’ की वजह से अगले दो तीन दिन में मध्यप्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है। इस बीच आज बडवानी जिले के सेंधवा में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हुये हैं।

इन दिनों लोकल सिस्टम से प्रदेश में छिटपुट वर्षा हो रही है लेकिन दक्षिण पूर्वी अरब सागर में लक्षद्वीप के पास बने चक्रवाती तूफान ‘महा’के आगे बढने का क्रम शुरू हो गया है। हालांकि यह तूफान भी इसके पहले के तूफान ‘क्यार’ की राह पर ओमान की तरफ बढ रहा है लेकिन दो तीन दिन में इसका असर दक्षिण एवं पश्चिम मध्यप्रदेश में हल्की वर्षा के रूप में हो सकता है। इसके अलावा अंडमान के पास भी 3 नवंबर को कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है,जो बंगाल की खाडी तक आते आते अवदाह (डिप्रेशन)में बदल सकता है। फिलहाल लोकल सिस्टम की वजह से हरदा, होशंगाबाद एवं खंडवा में आज शाम हल्की वर्षा हो रही है। भोपाल में आज दिन भर धूप रही।


About Author
Avatar

Mp Breaking News