Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन को लेकर सट्टा बाज़ार में उछाल, बुकी ने किया यह दावा

rajasthan-phalodi-satta-bazar-claim-coupe-in-madhya-pradesh

भोपाल। लोकसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल ने मध्य प्रदेश की सियासत में उबाल ला दिया है। पांच महीने पहले सत्ता में आई कांग्रेस के सामने सरकार बचाने का संकट खड़ा हो गया है। बीजेपी नेता लगातार कांग्रेस विधायकोंं के संपर्क में होने का दावा कर रहे हैं जिसे मुख्यमंत्री कमलनाथ सिर्फ हवाहवाई दावे बताकर खारिज कर रहे हैं। लेकिन इन सब के बीच राजस्थान के फलौदी सट्टा बाज़ार में भी मध्य प्रदेश को लेकर उछाल आया है। फलौदी सट्टा बाज़ार में प्रदेश में सत्ता पलट के संकेत मिल रहे हैं। नाम गुप्त रखने की शर्त पर न्यूज एजेंसी को एक बुकी ने बताया कि केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद मध्य प्रदेश सरकार में एक बाड़ परिवर्तन देखने को मिलेगा। 

बुकी ने एजेंसी को बताया कि, जब कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में 114 सीटें जीती थी। तब बीजे��ी ने सरकार बनाने के प्रयास किए थे लेकिन वह बहुमत का आंकड़ा साबित करने में पीछे रह गई थी। उस समय बीजेपी खामोश रही और कमलनाथ को सरकार बनाने दी। उस समय सट्टा बाज़ार को बीजेपी ने भौचक कर दिया था। लेकिन अब हमें पूरी उम्मीद है कि बीजेपी कुछ बहुत बड़ा करने वाली है। उसने दावा किया है कि बीजेपी केंद्र में आने के बाद अपनी पूरी ताकत झोंक कर मध्य प्रदेश में गठजोड़ कर सरकार बनाने का प्रयास करेगी। बुकी ने कहा कि हम इस बदलाव को लेकर बहुत बड़ा दांव लगा रहे हैं। सट्टेबाज ने कहा हम सभी इस बदलाव पर ज़्यादा सट्टा लगा रहे है और भारत के लोगों के लिए यह आश्चर्य के तौर पर सामने नहीं आने चाहिए, कमलनाथ का कार्यकाल 10 रुपए की उच्च दर तक सिमित था (उनकी निरंतरता के लिए) ,मध्यप्रदेश में भाजपा के किसी भी मुख्यमंत्री के 1 रूपए दर की अपेक्षा।। एक सट्टेबाज ने कहा, “ऐसा इसलिए है क्योंकि उनके पास दूसरी तरफ कोई मजबूत विकल्प नहीं है।” प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की बाजार दर पिछले कई महीनों से 0.3 पैसे से 0.2 पैसे तक भिन्न हो रही है, जिससे यह स्पष्ट है कि वह एक शानदार वापसी करेंगे। 

About Author
Avatar

Mp Breaking News