भाजपा सांसद राकेश सिन्हा ने भी पत्रकारिता विवि से लिए 9 लाख रुपए

rakesh-sinha-took-makhanlal-university-fund-

भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने भाजपा सांसद राकेश सिन्हा के आरोपो के जवाब में पलटवार करते हुए कहा कि अपने खिलाफ जांच से बचने के लिए भाजपा सांसद और आरएसएस विचारक राकेश सिन्हा ने जिस तरह से माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बी के कुठियाला (जो आरएसएस के सदस्य हैं) की आर्थिक अनियमितताओ,शराब के बिलों के मामलों के बचाव में जिस तरह से शनिवार को पत्रकार वार्ता आयोजित कर मुख्यमंत्री कमलनाथ पर आरोप लगाए हैं उससे स्पष्ट हो गया है की चौकीदार ही चोर है।

सलूजा ने कहा कि भाजपा सांसद राकेश सिन्हा ने स्वयं माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से छह महीनों के भीतर बिना पढ़ाए लाखों रुपए का भुगतान लिया। जब यह चोरी पकड़ी गई और उन पर ईओडब्ल्यू की जांच शुरू हो गई तब उन्हें अचानक से नैतिकता और शिक्षा के राजनीतिकरण की याद आ गई। राकेश सिन्हा बताएं की पत्रकारिता विश्वविद्यालय का राजनीतिकरण किसने किया। पिछले 15 सालों के दौरान जिस तरह से पूर्व कुलपति कुठियाला ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और आरएसएस के अनुशांगिक संगठनों पर पैसा लुटाया, वह क्या था। नागपुर, बंगलुरु और राज्य के बाहर जिस तरह से राजनैतिक और आरएसएस के कार्यक्रमों की फंडिंग विश्वविद्यालय की तरफ से हुई, वह क्या था।


About Author
Avatar

Mp Breaking News