रक्षाबंधन पर रेलवे का तोहफा, भोपाल से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

rakshabandhan-special-train-will-run-between-rewa-habibganj

भोपाल। रक्षाबंधन की त्यौहारी भीड़ का देखते हुए रेलवे ने अभी से कमर कस ली है। त्यौहार के समय भाई-बहनोंं को  आने-जाने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए रेल प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी भी कर रखी है। इसी तारतम्य मे  कई राखी स्पेशल ट्रेन दौड़ाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेने भोपाल और हबीबगंज स्टेशन से विभिन्न स्थानों को चलेंगी। 

दरअसल, एमपी में हबीबगंज-रीवा के बीच यात्रियों के दबाव को देखते हुए रक्षाबंधन को लेकर रेलवे दो स्पेशल ट्रेन संचालित कर रहा है। 22 कोच की इस स्पेशल ट्रेन में 17 स्लीपर और एक तृतीय वातानुकूलित समेत 4 एसएलआर कोच  में रहेंगे। इससे यात्रियों को परेशानी नहीं होगी, हालांकि बाकी ट्रेनों के मुकाबले यात्रियों को ज्यादा किराया चुकाना पड़ेगा। वही रक्षाबंधन  पर 02185-02186 हबीबगंज-रीवा-हबीबगंज स्टेशनों के बीच सात ट्रिप एवं 02189-02190 हबीबगंज-रीवा-हबीबगंज स्टेशनों के बीच पांच ट्रिप स्पेशल एक्स. चलाने की भी तैयारी है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News