मंत्रिमंडल शपथ समारोह के दौरान यह रास्ते रहेंगे बंद, यातायात व्यवस्था बदली

route-will-be-diverted-on-minister-oath-ceremony-in-bhopal

भोपाल। मध्यप्रदेश शासन के मंत्रीमण्डल का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में आयोजित किया जा रहा है । शपथ समारोह के दौरान 1 बजे से 5 बजे तक यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी-पार्किंग व्यवस्था:-राजभवन में सीमित पार्किग होने से रेड पासधारी वाहनों को प्रवेश दिया जावेगा, इसी में ब्लू पासधारी वाहन राजभवन में अतिथियों को ड्राप करके वापस वाहन मिन्टों हाल में पार्किग होगी । मिन्टो हॉल में ग्रीन पासधारी माननीय विधायकगण अमंत्रित अतिथि, अधिकारियों एवं मीडिया के वाहनों की पार्किग रहेगी। 

राजभवन कार्यक्रम में जाने वाले वाहन ही राज भवन की ओर जा सकेंगे। अन्य वाहनों का प्रवेष राजभवन की ओर वर्जित रहेगा, ऐसे वाहन पुलिस कंट्रोल रूम के सामने से मिन्टो हॉल एवं एमव्हीएम में पार्किंग हेतु जा सकेंगे।एमव्हीएम एवं लालपरेड ग्राउड पर अन्य वाहनों की पार्किग रहेगी । रोड के किनारे, साईड पार्किंग निषेध रहेगी । रोषनपुरा, पुलिस कंट्रोल रूम,पॉलीटेकनिक से रेड पासधारी एवं ब्लू पासधारी तथा ग्रीन पासधारी वाहन अलग-अलग रोड़ पर चलेगें ।


About Author
Avatar

Mp Breaking News