देश भर में भोपाल की शान बना ‘साथ साथ रोज़ा इफ्तार’

sath-sath-roza-iftar-in-bhopal

भोपाल। देश में भोपाल का नाम सुनते ही यहां के नवाबी दौर और लोगों की शीरीं ज़बां का मंज़र सबके सामने होता है। आपस में भाईचारा और एक दूसरे को इज्ज़त देने वाले इस शहर में यह तहज़ीब आज भी कायम है। शहर में त्यौहार किसी भी मज़हब का हो उसे मनाने के लिए कोई किसी का धर्म नहीं पूछता। सब एक साथ शामिल होकर त्योहारों की रौनक बनते हैं। भोपाल में 2017 से ‘साथ -साथ रोज़ा इफ्तार पार्टी ‘ का आयोजन हो रहा है। रमज़ान में 2000 से ज्यादा लोग प्रतिदिन इसमें शामिल होते हैं और एक साथ बैठकर इफ्तार करते हैं। इसमें हर तबके और धर्म के लोग शामिल होते हैं। ‘साथ -साथ रोज़ा इफ्तार पार्टी ‘ इस दौर में मोहब्बत और आपसी मेल -भाव का बड़ा उदाहरण है।

भोपाल के ऐतिहासिक इक़बाल मैदान में साथ साथ रोज़ा इफ्तार का आयोजन किया जाता है। इसकी शुरुआत भोपाल के आरजू भाई, इकबाल बैग, असद बैग ने की थी। इनकी टीम में 60 सदस्य हैं जो पूरे कार्यक्रम की देख रेख करते हैं। इनके अलावा मशहूर फैशन डिज़ाइनर मुमताज़ खान, कॉर्पोरेट स्किल ट्रेनर गुलरेज़ भी मिलकर यहां वालंटियर के तौर पर मैनेजमेंट देखते हैं। फिर क्या था काफिला बढ़ता गया और लोग जुड़ते गए। यह लोग रोज़ा इफ्तार से देश और दुनिया भर में अमन और प्यार मोहब्बत का पैगाम भी दे रहे हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News