खेल मंत्री जीतू पटवारी पर महिला खिलाडी का गंभीर आरोप, सेटिंग से किया दूसरी खिलाड़ी का सिलेक्शन

serious-allegation-of-women-baseball-player's-on-sports-minister-Jitu-Patwari-

भोपाल | अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाले कांग्रेस विधायक और कमलनाथ कैबिनेट में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री जीतू पटवारी पर अब एक नए विवाद में घिर गए हैं| छतरपुर की बेसबॉल महिला खिलाड़ी ने मंत्री पटवारी पर खिलाडियों के चयन पर पक्षपात के आरोप लगाए हैं|

दरअसल, 33 वें राष्ट्रीय सीनियर बेसबॉल प्रतियोगिता का आयोजन इंदौर में किया जा रहा है। जो 12 जनवरी से आरम्भ होकर 17 जनवरी तक चलेगा । इस चयन प्रतियोगिता में भोपाल ,रायसेन ,टीकमगढ़, ग्वालियर,उज्जैन सहित छतरपुर के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुताबिक चयनित प्रतिभागियों को 12 जनवरी तक इंदौर में अपनी उपस्थित दर्ज करानी अनिवार्य की गई थी। जिसमें छतरपुर जिले से टूर्नामेंट के लिए आकांक्षा यादव को चुना गया था, लेकिन अंतिम समय में इस नाम को हटाकर इसके स्थान पर कामनी यादव को सेलेक्ट कर दिया गया । जिससे बवाल खड़ा हो गया|


About Author
Avatar

Mp Breaking News