बरसों शकीला बानो भोपाली के साथ स्टेज शो करने वाले शम्मू अब कर रहे जमातों की खिदमत

भोपाल। तबलों की थाप, घुंघरुओं की झनझन, संगीत की कानफोडू आवाजें, श्रोताओं और दर्शकों की तरफ  से उठती वाहवाही और फब्तियां, नोटों की होती बारिश के साथ देश-विदेश में मकबूलियत और शौहरत। बावजूद इसके मन में पनपती एक खलिश। कुछ ठीक नहीं हो रहा है, की कसक। रुख बदला, दिल ने आवाज दी और दुनियावी कामयाबी की मेहफिलों से राब्ता तोड़कर रुहानियत और दिल के सुकून वाली उस मेहफिल में आ बैठे, जहां कुछ अच्छा हो रहा है, का यकीन दिल में बनने लगा है। 

दास्तां शेख शम्मू की है। बरसों देशभर में मशहूर रहीं कव्वाला शकीला बानो भोपाली की महफिलों में अपना अहम किरदार निभाते रहे। बॉटल के ऊपर खड़े होकर डांस करने की महारत और हर छोटे-बड़े अदाकार की आवाज की मिमिक्री कर लेने की काबिलियत के चलते अमेरिका, लंदन, कनाडा समेत कई मुल्कों में कार्यक्रम भी दिए। लेकिन जब दिल उचाट हुआ तो सबकुछ छोड़कर चले आए और जमातों की खिदमत से नाता जोड़ लिया। जिन्हें वे मियां जान कहते हैं, उनका नाम है सैयद अब्दुल आबिद। उन्हीं ने शम्मू मियां को दीन की तरफ आरास्ता किया और असल जिंदगी के मायने सिखाए। भोपाल में आलमी तब्लीगी इज्तिमा का शुरूआती दौर था, शम्मू मियां ने अपने कुछ साथियों को जमा किया और एक टोली बनाकर बाहर से आने वाली जमातों की खिदमत का काम शुरू किया। बड़े और आधुनिक वाहनों का दौर नहीं था, इसलिए जमातों को तांगे और साइकिलों से इज्तिमागाह (ताजुल मसाजिद) पहुंचाने का काम शुरू किया। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News